Skip to content
Home
Department
KAKORI: PHOTO/VIDEO
Certificate
Download
GO
BANNER AND HOARDING
HAR GHAR TIRANGA : 2024
District Login
Home
Department
KAKORI: PHOTO/VIDEO
Certificate
Download
GO
BANNER AND HOARDING
HAR GHAR TIRANGA : 2024
Menu
Online Registration Form
Event Registration
प्रतियोगिता के लिए स्थान का चयन
जनपद का नाम/ Name of District
*
AGRA
Aligarh
Ayodhya
Azamgarh
Bareilly
Basti
Chitrakoot
Devipatan
Gorakhpur
Jhansi
Kanpur
Lucknow
Meerut
Moradabad
Prayagraj
Saharanpur
Varanasi
Vindhyachal
ब्लॉक का नाम/ Name of Block
*
तहसील का नाम/ Name of Tehsil
*
व्यक्तिगत जानकारी
प्रतिभागी का नाम/Participant Name
*
पिता का नाम/Fathers Name
*
माता का नाम/Mothers Name
*
मोबाइल न./Mobile Number
*
आधार संख्या/Adhaar Card No.
*
जन्मतिथि/Date of Birth
*
ईमेल आईडी/Email ID
*
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
*
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
प्रतिभागी का पूर्ण पता/Complete Address of Participant
कार्यक्षेत्र एवं विधा
कार्यक्षेत्र एवं विधा आकाशवाणी/ दूरदर्शन का ग्रेड/श्रेणी AIR/Doordarshan Grade/Category:
*
Select
A High Grade
A Grade
B Plus Grade
B Grade
Other
None
प्रतियोगिता की विधाएं /Type of Art form
*
Select
गायन
वादन
नृत्य
लोक नाट्य
Other
प्रतियोगिता की विधाएं /Name of Art form
*
Select
शास्त्रीय गायन
ख्याल
ध्रुपद
------------उपशास्त्रीय गायन------------
ठुमरी
दादरा
चैती
चैता
झूला
होरी
टप्पा
------------लोक गायन------------
कजरी
चैती
झूला
बिरहा
आल्हा
निर्गुण
लोकगीत
कव्वाली
------------सुगम संगीत------------
गीत गजल भजन
देशभक्ति गीत
अन्य
------------वादन------------
बांसुरी
शहनाई
हारमोनियम
सितार
वायलिन
गिटार
सारंगी
वीणा
------------जनजाति वाद्य यंत्र/लोक वाद्य यंत्र------------
डफला
नगाड़ा
दुक्कड़
मादल
शहनाई
ढोल- ताशा
ढोलक
नाल
चिमटा
हुड़का
सिंघा
अन्य
------------नृत्य------------
कथक
भरतनाट्यम
ओडिसी
मोहिनीअट्टम
अन्य शास्त्रीय नृत्य
------------लोक नृत्य------------
धोबिया
अहिरवा
करमा
शैला
डोमकच
आखेट नृत्य
अन्य जातीय नृत्य
अन्य
------------लोक नाट्य------------
नौटंकी
रामलीला
रासलीला
स्वांग
भगत
बहुरूपिया
नुक्कड़ नाटक
अन्य
प्रस्तुति / पुरस्कार(अ.रा./ रा./ प्रा./ स्था.) का विवरण/ स्तर:/Details / Levels of Presentation / Excite (International/National/State/Local):
*
Select
International
National
State
Other
अन्य उपलब्धियां/विवरण (जो कलाकार की प्रतिभागिता हेतु आवश्यक हो अधिकतम 200 शब्दों में) Other Achievements / details (in maximum 200 words that are required for the artist's participation):
*
0
of 200 max words
Photo Upload
*
Drop a file here or click to upload
Choose File
Maximum file size: 0.1MB
Size is not more than 100 Kb (Allowed file extensions .jpg,.jpeg,.png)
बैंक खाता की जानकारी
पैन कार्ड/PAN Card
*
खाता संख्या/Bank Account Number
*
ब्रांच का नाम /Name of Branch
*
आई.एफ़.एस.सी /IFSC Code
*
नियम एवं शर्तें/Terms and Conditions
*
By clicking here, I state that I have read and understood the terms and conditions.
Paragraph
नियम एवं शर्तें ‘संस्कृति उत्सव-2023’ के अन्तर्गत आयोजित कराने वालीप्रतियोगिताओं का आयोजक संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 तथा सहयोगी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। ‘संस्कृति उत्सव-2023’ की प्रतियोगिताओं की नियम एवं शर्ते निम्नवत् हैः- 1. सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए जिसके लिये प्रतिभागी का आधार कार्ड मानक होगा। 2. प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सम्बन्धित जनपद का निवासी अपने ही जनपद के क्षेत्रान्तर्गत प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभाग कर सकता है। 3. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है । 4. आनलाइन पंजीकरण संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर किया जायेगा। 5. एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकता है। 6. प्रतिभागी कलाकार दलनायक के रूप में अपने सभी सहयोगी कलाकारों का सम्पूर्ण विवरण यथा- नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाईल नं०, पासपोर्ट साइज की दो फोटो अलग से प्रस्तुत करेंगे। यदि कोई कलाकार अन्य किसी दल के साथ सहभागिता करेगा तो उस कलाकार को दूसरे दल नायक के रूप में शामिल नहीं किया जायेगा । 7. सभी कलाकारों को संगत कलाकार व वाद्य यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। 8. देशभक्ति गीत, लोकगीत, लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य एवं लोकवाद्य में केवल समूह प्रस्तुतियां होंगी, अन्य सभी विधाओं में सिर्फ एकल प्रस्तुतियां होंगी। 9. सभी प्रतिभागी कलाकार एकल प्रस्तुति के अतिरिक्त सिर्फ एक समूह प्रस्तुति में भाग ले सकते हैं। 10. प्रतिभागी कलाकारों के साथ संगत कर रहे संगतकार एक से अधिक दल के साथ संगत कर सकते हैं, लेकिन एक ही दल के साथ संगत करने वाले दलनायक को अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। 11. प्रस्तावित विधाओं के अतिरिक्त कोई अन्य प्रस्तुति मान्य नहीं होगी । 12. देशभक्ति समूह गीत प्रस्तुति के दौरान प्रतिभागी अपने नियत स्थान पर ही बने रहेंगे और जब निर्णायक मंडल उन्हें निर्देशित करेगा तो वह अपनी पूर्व स्थिति में जा सकेंगे। 13. शास्त्रीय नृत्य एवं लोकनृत्य में उस विधा से सम्बंधित मान्य वेश-भूषा अनिवार्य है। समूह प्रस्तुतियों हेतु भी गणवेश अनिवार्य है। वेश-भूषा का निर्धारण पृथक से सूचित किया जायेगा। 14. सभी प्रस्तुतियां पारंपरिक और मर्यादित होनी चाहिए अन्यथा निर्णायक मण्डल द्वारा प्रस्तुति निरस्त की जा सकती है। 15. प्रतिभागी/प्रतिभागी दल को अपनी प्रस्तुति से पूर्व प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण लिखित रूप में निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 16. किसी राजनीतिक दल, धर्म, संप्रदाय, जाति या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने वाली प्रस्तुतियां पूर्णतया प्रतिबंधित होंगी। 17. एकल या समूह नृत्य में अग्निवर्धक व दुर्घटनाकारी सामग्रियों का प्रयोग प्रतिबंधित है। 18. प्रतियोगिता स्थल पर केवल ध्वनि उपकरण ही आयोजक द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। 19. एकल गायन व नृत्य की प्रस्तुति में अधिकतम 03 संगतकार मान्य होंगे। 20. समूह गायन में संगतकार सहित न्यूनतम 06 और अधिकतम 08 होनी चाहिए। 21. समूह नृत्य में संगतकार सहित कलाकारों की संख्या न्यूनतम 12 अधिकतम 15 होनी चाहिए। 22. समूह वाद्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या न्यूनतम 05 और अधिकतम 10 होनी चाहिए। 23. गायन के दल में न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे, लोकनृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। 24. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आनलाइन तथा आफलाइन आवेदन दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 तक मेल आई0डी0 upcultureutsav@gmail.com पर अवश्य प्रेषित कर दें। आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग के पोर्टल https://upculture.up.nic.in/hi/sanskriti-utsav-2023 पर उपलब्ध होगा। 25. संस्कृति विभाग द्वारा प्रतियोगिता की तिथियां एवं अन्य शर्तें विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध करायी जायेंगी हैं। 26. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नही हैं। 27. प्रतियोगियों को प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं अपने साधन से आना-जाना होगा। 28. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे। 29. विभिन्न मण्डलीय प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को लखनऊ में सम्पन्न होने वाली अंतिम प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु द्वितीय श्रेणी का रेल किराया आरक्षण शुल्क सहित अथवा वास्तविक बस किराया देय होगा। 30. लखनऊ में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ (दिनांक 24-26 जनवरी, 2024) के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा तथा लखनऊ में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में विजयी कलाकार दल के सम्मिलित किये जाने पर आने-जाने का किराया, रहने, भोजन की व्यवस्था तथा उचित मानदेय भी यथा निर्धारित दिया जायेगा। 31. आवेदक दल को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। 32. समिति का निर्णय अंतिम तथा बाध्यकारी होगा तथा विवाद की स्थिति में संबंधित मण्डलायुक्त का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। 33. अश्लील नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता को अयोग्य माना जायेगा तथा प्रस्तुति तुरन्त रोक दी जायेगी। 34. जिस प्रतियोगिता में 5 से कम दलों के आवेदन प्राप्त हो उन्हें निरस्त कर दिया जायेगा परन्तु जनजातीय दलों में तीन दलों की प्रविष्टि के बाद भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 35. सदस्य-सचिव प्रतियोगिता के फोटो और वीडियो प्रचार-प्रसार के लिए बनायेंगे उसकी एक कॉपी संस्कृति विभाग को भी उपलब्ध करायी जायेगी। 36. सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र, विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल, स्मृति चिह्न, निर्धारित पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 37. निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा। 38. आयोजन समिति आवश्यकतानुसार कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है, जो सर्वमान्य होगा ।
If you are human, leave this field blank.
Submit